यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत, 10 लोग लापता

रुद्रप्रयाग। गुरुवार को रुद्रप्रयाग जनपद के घोलतीर के पास स्टेट बैंक मोड़ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक 31-सीटर बस (यूके08पीए7444), जो रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। बस में सवार कुल 20 यात्रियों में से अब तक 8 घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 लोग लापता हैं। लापता यात्रियों की तलाश के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन और अन्य रेस्क्यू टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।
बताया जा रहा है कि बस में उदयपुर (राजस्थान) और गुजरात से आए सोनी परिवार के सदस्य चारधाम यात्रा पर निकले थे। बताया जा रहा है कि बस कुल 20 यात्री सवार थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत व 10 लोग लापता है। रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन को सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *