ऋषिकेश: प्री-वेडिंग शूट के दौरान गंगा में डूबे कपल, SDRF ने किया रेस्क्यू

इन दिनों शादी से पहले कपल्स अपने प्री-वेडिंग शूट को लेकर काफी उत्साहित रहते है। नए ट्रेंड के चलते सगाई के बाद और शादी से पूर्व युवक-युवती खूबसूरत जगह जाकर फोटो और वीडियो शूट कराते हैं। लेकिन कई बार नए ट्रेंड करने के चक्कर में लोगों की जान पर भी बन आती है।

इसी ट्रेंड के चलते दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे एक कपल को प्री-वेडिंग शूट कराना भारी पड़ गया। शूट के दौरान जब वह गंगा के बीच बने एक टापू पर खड़े थे तो अचानक ही गंगा का जलस्तर बढ़ गया और दोनों बीच में ही फंस गए। इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया जिससे वह पानी में डूब गया और बेहोश हो गया। युवक को डूबता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी कि सिंगटाली पुल के समीप प्री-वेडिंग शूट के लिए आए युवक-युवती गंगा में डूब रहे हैं। जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर तत्काल ब्यासी पोस्ट से टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बताया कि दिल्ली निवासी मानस (27) पुत्र मुकेश खेड़ा व अंजली (25) पुत्री नवीन अनेजा अपनी शादी से पूर्व प्री-वेडिंग शूट के लिए ब्यासी पहुंचे थे। जब वह शूट करा रहे थे जब गंगा का जलस्तर कम था और उन्हें अंदाज़ा नहीं हुआ कि अचानक ही जलस्तर इतना बढ़ जाएगा। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों की जान बचाई है।

जानकारी अनुसार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे टापू पर कपल प्री-वेडिंग शूट करा रहे थे। इस दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और दोनों नदी में फंस गए। हादसे में युवक बेहोश हो गया था। जिसे टीम ने प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *