रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूट प्रकरण में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूट प्रकरण में देहरादून पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बिहार पुलिस के सहयोग से इस मामले का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ अखिलेश उर्फ गांधी पुत्र स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह, निवासी ग्राम बसंतपुर, थाना बांझपट्टी, जिला सीतामढ़ी बिहार, उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से देहरादून में की गई घटना की विस्तृत पूछताछ की गई ।

देहरादून पुलिस द्वारा 9 नवंबर को रिलायंस ज्वेलरी शोरूम से 20 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की लूट की घटना के बाद से ही विभिन्न राज्यों में ताबड़तोड़ संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल व झारखंड में मौजूद टीमों द्वारा देर रात कोलकाता तथा रांची में अभियुक्तों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें दी गई । आखिरकार, पुलिस को अभिषेक की लोकेशन मिली और पटना के पास स्थित अभियुक्तों के एक hide out फ्लैट से घटना में शामिल एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर मौके पर मौजूद 03- 04 अन्य संधिक्त लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया ।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए लोगो को गोपनीय स्थान पर ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आये है साथ ही गैंग के सदस्यों के टेलीग्राम, वर्चुअल नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स, सिग्नल आदि के माध्यम से आपस मे संपर्क में रहने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *