मुख्य सचिव ने ‘उत्तराखण्ड निवास’ की तैयारियों का लिया जायजा

6 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड निवास का शुभारम्भ
देहरादून। उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का विशेष रूप से भव्य आयोजन किया जाना है, जिसकी शुरूआत नई दिल्ली में उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ, दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों, कार्मिकों व प्रवासियों की भागीदारी से आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ तैयारी के बारे में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्होंने कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम, परियोजना प्रबंधक राकेश चन्द तिवारी, योगेश कुमार, सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार कोठियाल, उत्तराखण्ड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने मनाया ग्लोबल हैंडवाशिंग डे
देहरादून। रेकिट के फ्लैगशिप अभियान, डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (बीएसआई) ने ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2024 का जश्न मनाया और भारत में 3 करोड़ बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। ‘क्लीन हैंड्स फॉर ऑलरू सफाई के माध्यम से स्वास्थ्य समानता को बढ़ावा देना’ विषय पर आधारित, इस कार्यक्रम ने डेटॉल बीएसआई की उस प्रतिबद्धता को उजागर किया, जो सभी पृष्ठभूमि के बच्चों को आवश्यक स्वच्छता जानकारी तक पहुंच सुनिश्चित करता है, ताकि कोई भी पीछे न छूटे। ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2024 के मौके पर, डेटॉल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम के तहत बीएसआई से 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में 100 से ज्यादा अभिभावकों की मदद से 3 करोड़ बच्चों को जोड़ा गया। इस अभियान ने भारत भर में सर्वाेदय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय सहित सार्वजनिक, निजी, सरकारी सहायता प्राप्घ्त और प्राइवेट स्घ्कूलों की सहभागिता के माध्घ्यम से हाथ धाने की सही तकनीक के बारे में बताया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *