- चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों ने छोड़े आशियाने
चमोली । उत्तराखंड में एक बारिश मॉनसून के कारण आसमान से आफत की बारिश बरस रही है तो चमोली में रविवार देर शाम भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.5 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रविवार देर रात 9 बजकर 9 मिनट पर को उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.60 उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है।