टस्कर हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप

रामनगर। बीते दिनों कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के उमेदपुरा क्षेत्र में देखे जाने वाले टस्कर हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने टस्कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले उमेदपुर क्षेत्र में आबादी के पास एक टस्कर हाथी का शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने टस्कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है। बता दें कि बीते दिनों हाथी उमेदपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत में दिखाई दिया था। जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा था। वहीं हाथी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें हाथी लड़खड़ाता हुआ नजर आया था। प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा है कि हाथी की बीमारी की वजह से मौत हुई होगी। वहीं कॉर्बेट पार्क प्रशासन हाथी के मौत की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *