- मौलाना शराफत को बनाया गया प्रदेश महासचिव
- जमीअत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखंड इकाई का दिवार्षिक चुनाव सम्पन्न
रुड़की। जमीअत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखंड इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी के दिवार्षिक चुनाव रविवार को जमीअत के प्रदेश कार्यालय शमीम साबरी कॉलोनी कलियर में मौलाना मुकर्रम क़ासमी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सभी पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया। दारुल उलूम देवबंद के नाजिम-ए-तालिमात मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष व मौलाना शराफत अली क़ासमी को प्रदेश महासचिव निर्वाचित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मौलना अब्दुल वहीद और प्रदेश महासचिव का प्रस्ताव मुफ्ती रईस अहमद क़ासमी ने रखा, इन के अलावा कोई नाम सामने नही आया, तो निर्वाचन अधिकारी के तौर पर पहुंचे मुजफ्फर नगर के जिला अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मुकर्रम क़ासमी ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित
घोषित कर दिया। चुनाव के बाद उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया और बधाई देते हुए कहा कि जमीअत के इतिहास को आम जनमानस तक पहुंचाने की जरूरत है।
वही, देहरादून के शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी, मुफ्ती रईस अहमद क़ासमी, रुड़की से मुफ्ती इकराम व हल्द्वानी के एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा देहरादून से मौलाना अब्बास अहमद क़ासमी, खुर्शीद अहमद, हरिद्वार से मौलाना मोहम्मद इकराम, हल्द्वानी से मौलाना यासीन को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं। कारी मोहम्मद मुबशिर को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वही, हाफिज मोहम्मद शाह नज़र को प्रदेश मीडिया प्रभारी और कारी एहतशाम निजामी को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई हैं। प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार बाद में किया जाएगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी ने कहा कि जमीअत किसी एक व्यक्ति का नाम नही है। यह संस्था 1919 से समाज सेवा के कार्य कर रही है, पहले देश को आजाद कराया और अब देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है, मजलूमों, बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद के लिये जमीअत हमेशा काम करती रहेगी। इस मौके पर मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी, मौलाना शराफत अली क़ासमी, मुफ्ती ताजीम अली क़ासमी, मुफ्ती रईस अहमद
क़ासमी, मौलाना इफ्तखार अहमद क़ासमी, मौहम्मद शाहनज़र, नैनीताल के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकीम क़ासमी, देहरादून के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान क़ासमी, मास्टर अब्दुल सत्तार, मुफ्ती अयाज़ अहमद, मुफ्ती ताहिर क़ासमी, मौलाना अब्बास क़ासमी, कारी अकरम जिया, कारी सलाहुद्दीन क़ासमी, मौलाना अतहर क़ासमी, हाफिज मोहम्मद अहमद, मौलाना क़ासिम, हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाहिद, मौलाना अब्दुल खालिक व कारी अहतशाम निज़ामी आदि मौजूद रहे।