ऋषिकेश । वीरभद्र और रायवाला रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोच्चि वाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। घटना के बाद जीआरपी ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान सरजीत सिंह निवासी बरेली यूपी के रूप में हुई है। युवक के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।