मसूरी । रविवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर 10 मीटर खाई में गिर गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गये। बता दें मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर 10 मीटर खाई में जा गिरी। जब ये घटना घटी तब कार में दो युवक सवार थे। दोनों युवक इस घटना में घायल हो गये। दुर्घटना के बाद कार सवार युवकों ने 112 में कॉल कर पुलिस को मदद के लिये बुलाया। जिसके बाद मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों को खाई से निकालकर 108 एम्बुलेंस से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भिजवाया।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया मसूरी देहरादून रोड गज्जी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार रजत पुत्र पीवी गुप्ता निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और विकास ठाकुर पुत्र धमन्ता ठाकुर निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार घायल हो गए हैं। दोनों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा दोनो युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।