हल्द्वानी । काठगोदाम थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल एक शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। साथ ही थराली में भी दो युवकों को 3.24 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीरा ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत काठगोदाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी और 32 पेटी देसी शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि बाजार में शराब की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रह्लाद नारायण मीरा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मनीष कुमार है। पूछताछ में पता चला कि मार्च महीना खत्म होने से पहले आरोपी द्वारा भारी मात्रा में शराब इकट्ठा कर तस्करी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक शराब को चुनाव के दौरान लोगों के लिए ले जाया जाना था। शराब कहां से आई है और किन लोगों को सप्लाई होनी थी। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसे में जो भी लोग इस शराब तस्करी में सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थराली में कुलसारी गांव के दो युवकों को 3.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि मंगलवार देर शाम देवार तिराहे पर जब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी 3.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश राम और उमेश चंद्र है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 97 हजार से अधिक बताई जा रही है।