देहरादून। अपने सपने संस्था के संस्थापक समाजसेवी अरुण कुमार यादव ने सुभाषनगर स्थित स्थल पर 100 से अधिक शिक्षा से वंचित जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाने का संकल्प लिया है। ऐसे बच्चे जो आज तक स्कूल नहीं गए और ऐसे वह भी बच्चे जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपनी पढाई छोड़ दिये हंै या वर्तमान में आर्थिक तंगी के वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे बच्चों को शिक्षा रूपी पथ पर लाने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे। विदित हो कि समाजसेवी अरुण कुमार यादव विगत 14 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर रहे हंै, वर्तमान में समाजसेवी अरुण कुमार 130 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा रूपी मदद कर रहे जिससे ऐसे बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाना अतिआवश्यक है जिससे इन बच्चों का जीवन हौसलों की उड़ान भर सके द्य देश को विकसित देश बनाने में ऐसे बच्चे भी अपना अहम योगदान दे सकें।